नैनीताल – कालाढूंगी : लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अंतर्गत हल्द्वानी – देहरादून स्टेट हाईवे की पुलिया कालाढूंगी के पास विदरामपुर गांव के समीप क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसके चलते देहरादून से हल्द्वानी आदि जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते काफी मार्ग अवरुद्ध हैं।
आज सुबह यह हल्द्वानी देहरादून स्टेट हाईवे की पुलिया भी तेज बहाव के चलते काफी हद तक बह गई वहीं सुरक्षा को लेकर कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ,लोकनिर्माण विभाग ,और राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से तेज बहाव वाली जगह का निरीक्षण किया और आमजन से सतर्कता बरतने की अपील भी की ।।
वही कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ने लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कर आवाजाही सुचारू करे वही किसी आपदा से निपटने के लिए एसडीएम कालाढूंगी ने 05942242222 नंबर जारी किया ।
रूट डायवर्जन ..
रामनगर-देहरादून हाईवे पर चकलुवा मे पुलिया टूटने के कारण पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। वरिष्ठ पुलिvस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]