हल्द्वानी, नैनीताल, कैंचीधाम में जाम से बचने को बिग मास्टर प्लान_ QR कोड और कलर सिस्टम..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के बेतरतीब ट्रैफिक और जाम से निजाद दिलाने के लिए आईजी कार्यालय में उच्चाधिकारियों और स्टेक होल्डरों की एक बैठाक हुई। क्रिसमस, न्यू ईयर समेत आगामी पर्यटन सीजन के लिए एक ठोस ट्रैफिक प्लान बनाने पर चर्चा हुई।


नैनीताल में मल्लीताल स्थित आई.जी. कार्यालय में आज आई.जी.रिद्धिमा अग्रवाल ने एस.एस.पी.समेत जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारियों के साथ टैक्सी व्यवसाय से जुड़े स्टेक होल्डरों की बैठक आहूत की। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवादाताओं को भी आमंत्रित किया गया था। शहर के साथ प्रतिष्टित कैंचीं धाम, कॉर्बेट, हल्द्वानी और लालकुआं में जाम न लगे, इसलिए समाधान तलाशे गए।

आई.जी.ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों और टैक्सी यूनियन से जुड़े व्यवसायियों से समस्याएं और उनके समाधान जाने। एस.एस.पी.ने कहा की लंबे समय से चल रही इन समस्याओं का समाधान निकालने जरूरी हैं। चर्चा में आया कि पर्यटकों का रूट मैप उनके घूमने के स्थलों के अनुसार तय किया जाएगा और उन्हें उसके अनुसार ही कलर स्टिकर देकर रूट तय कराएं।

पर्यटकों की होटल, मार्किट और पर्यटक स्थल पहुंचने के लिए सरल क्यू.आर.कोड व्यवस्था पर प्लैनिंग करने को कहा गया। क्यू.आर.कोड के माध्यम से पर्यटकों को शहर की पार्किंग व अन्य जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी। विभिन्न रूटों में चलने वाली टैक्सी में कलर कोड लगाए जाने पर विचार हुआ। आई.जी.ने कहा कि टैक्सी कार व बाईकों के लिए पॉकेट पार्किंग बनाई जाए।

ट्रैफिक नियंत्रण में नैनीताल मॉल रोड, क्रासिंग व बॉटल नैक के साथ ही कैंचीं धाम विशेष प्लानिंग का हिस्सा रहे। पहाड़ के लोगों को बिना कैंचीं फंसे निकालने के लिए उन्हें निर्धारित मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक भेजए जाए। सूखाताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक मटीयाली ने कहा कि आर.टी.ओ.के साथ बैठना जरूरी है। मीडिया से जुड़े लोगों ने भी अपने सुझाव दिए।


बैठक में एस.एस.पी.मंजूनाथ टी.सी., एस.पी.दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सी.ओ.नितिन लोहानी, सी.ओ.रामनगर सुमित पाण्डे, सी.ओ.नैनीताल अरुण कुमार, सी.ओ.लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, टी.आई.भावली शिवराज सिंह बिष्ट, टी.आई.हल्द्वानी महेश चंद्रा , टी.आई.नैनीताल वेदप्रकाश भट्ट, कोतवाल हेम चंद पंत, थानाध्यक्ष तल्लीताल मंनोज नायल, तल्लीताल और भवली टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *