BIG BREAKING : (उत्तराखंड) ब्लैक फंगस की दवाई की कालाबाज़ारी रोकने के लिए..शासन ने जारी करी यह एसओपी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर शासन ने ब्लैक फंगस की दवाई Amphotericin b के उपयोग के लिए एस ओ पी की जारी शासन के अनुसार यह दवाई केवल डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज और केवल राज्य सरकार के संस्थानों में ही मिलेंगी यह किस प्राइवेट किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रिस्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी वही अगर कोई डॉक्टर इसको प्रिसक्राइब करता है तो उसके लिए उसे अथॉरिटी फॉरमैट साइन करके देना होगा दवाई के सप्लाई उसी समय दी जा सकेगी जब वर्किंग अवर्स होंगे दवाई को सीधा उसी डॉक्टर के पास भेजा जाएगा जो मरीज का इलाज कर रहा है या फिर जिस संस्थान द्वारा मांगा गया है सरकार ने दवाई के आवंटन के लिए दो नोडल अधिकारी भी बना दी हैं कुमाऊं क्षेत्र के लिए डॉक्टर रश्मि पंत और गढ़वाल क्षेत्र के लिए कैलाश गुंजियाल यह डॉक्टर दवाई को डॉक्टर के रिकमेंडेशन पर जारी करेंगे पेमेंंट पहले दिए गए अकाउंट में की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page