BIG BREAKING : (उत्तराखंड) 19 जून तक बढ़ाया गया महाविद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश..आदेश हुए जारी..

ख़बर शेयर करें

कोरोना के हालातों को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने हफ्ते भर और बढ़ाया ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब 19 जून तक बंद रहेंगे तमाम महाविद्यालय ,  वर्तमान में कोविड कर्फ्यू की तिथिविस्तारित किये जाने के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को दिनांक 13.06.2021 से 19.06.2021 तक विस्तारित किये जाने का अनुरोध किया गया है। 2 पूर्व में शासनादेश संख्या-524/XXIV-C-4/2021-01 (07)/2020 दिनांक 07 मई, 2021 द्वारा प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में दिनांक 07 मई, 2021 से 12 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी।
3 अतः वर्तमान में भी कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि संख्या-524/XXIV-C-4/2021-01(07)/2020, दिनांक 07 मई, 2021 द्वारा घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश को दिनांक 19.06.201 तक विस्तारित की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
यह आदेश राजकीय महाविद्यालयों के साथ ही एवं समस्त अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राज्य के समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों तथा इनसे सम्बद्ध समस्त निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में भी पूर्णतः लागू होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page