BIG BREAKING : (उत्तराखंड) बढ़ते कोरोना को देख..शासन ने जारी की यह गाइडलाइन..10 से 6 बजे तक प्रभावी रहेगा नाईट कर्फ़्यू..
कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 ‘Omicron’ को World Health Organization (WHO) ने Variant of Concern (VoC) घोषित किया है जो कि तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 (संलग्नक-01 ) एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-I (A) दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 (संलग्नक-02) के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 834 / USDMA/792 (2020), दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 को अवक्रमित करते हुए निम्नानुसार निर्देश पारित किए जाते हैं:
1. राज्य में Night Curfew रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में निम्नवत् सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, दुकानों कार्यालयों को COVID Appropriate Behaviour & COVID Safety
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]