BIG BREAKING : (उत्तराखंड) रोडवेज़ कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत..अब मिलेगी तनख्वा..सरकार ने जारी करी 20 करोड़ की धनराशी

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखंड परिवहन निगम यानी रोडवेज के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत शासन ने 20 करोड़ रुपए प्रतिपूर्ति के रूप में किये जारी।
पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित बस सेवाओं से होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति निर्गत शासनादेश दिनांक 13 अक्टूबर 2017 में उल्लिखित प्राविधानों के आलोक में कोविंड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत राशि का अग्रिम भुगतान परिवहन निगम को किया जा रहा है। उक्त धनराशि का समायोजन परिवहन निगम द्वारा भविष्य में प्रस्तुत मांग के सापेक्ष कर लिया जायेगा।


उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा परिवहन विभाग के उक्त शासनादेश दिनांक 11 अक्टूबर, 2017 के प्रतिबन्ध के अनुसार निगम की आप के संसाधनों में वृद्धि किये जाने एवं प्रतिपूर्ति दावों को प्रमाणित एवं पारदर्शी बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, जो निगम द्वारा अभी तक शासन को उपलब्ध नहीं करायी गई है। अतः निगम द्वारा उक्त कार्ययोजना शासन को तत्काल उपलब्ध
करायी जायेगी। (iv) स्वीकृत की जा रही धनराशि निगम को भुगतान किये जाने की सूचना शासन को उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त धनराशि का व्यय प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत वित्तीय हस्तपुस्तिका एवं बजट मैनुअल तथा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत शासनादेशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page