BIG BREAKING : यह हो सकते हैं उत्तराखंड के नए CM, पार्टी ने इस नाम पर लगाई मुहर..

उत्तराखंड के सीएम के नाम को लेकर सूत्रों ने अहम दावा किया है. बता दें राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में दोबारा सत्ता में वापसी की. वहीं भारतीय जनता पार्टी में सीएम के नाम के लिए मंथन जारी है वहीं सूत्रों का दावा है कि पुष्कर सिंह धामी रेस में सबसे आगे हैं.

उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राज्य का सीएम बनना तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के अगले सीएम के तौर पर पुष्कर सिंह धामी के नाम को मंज़ूरी दे दी है.
बीजेपी ने 70 सदस्यीय सदन में 47 सीटें जीतकर उत्तराखंड में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी है. खटीमा विधानसभा सीट से पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे ऐसे में नए सीएम को लेकर चुनाव नतीजों के बाद से ही सस्पेंस बरकरार था. बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
बीजेपी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 20 मार्च से देहरादून में रहने के लिए कहा है और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है. उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी दल ने लगातार दो चुनाव जीतकर वहां बहुमत हासिल किया हो.
दो दिन पहले अमित शाह से मिले थे धामी
दो दिन पहले उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे थे. पुष्कर सिंह धामी ने संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की थी. उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी थे. शाह से भेंट करने से पहले धामी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी.


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




वर्दी नहीं, वचन पहनता है सैनिक स्कूल का कैडेट : सीएम
Nainital – भाजपा ने घोषित किये सभी मोर्चों के नए जिलाध्यक्ष, देखें किसको मिली कमान..
जनगणना पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला _11,718 करोड़ का बजट मंजूर..
उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल_ 15 IPS अफसरों के तबादले, आदेश जारी
मुख्यमंत्री धामी ने दिया 17 परियोजनाओं का तोहफ़ा, मुक्तेश्वर को 112 करोड़ की बड़ी सौगात..