BIG BREAKING : धामी कैबिनेट में इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर..

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा और प्रेमचंद अग्रवाल बैठक में है मौजूद।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

जसपुर तहसील के 19 गांव को हटाकर काशीपुर तहसील में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।

  • परिवहन विभाग की सेवा नियमावली को प्रख्यापित करने का निर्णय लिया गया। अभी तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की नियमावली लागू थी।
  • केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य के तहत अब एक मंजिला मकान की जगह दो मंजिला मकान बनाए जाएंगे।
  • केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य में कंसल्टेंसी ने अधिक मैन पावर की मांग की थी जिस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।

526 करोड़ के जायका प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट करने के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए दी गई सहमति ।

• राजस्व विभाग में सात अधिकारियों को पदोन्नति किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने पर मंत्रिमंडल के सहमति ।

  • रियल एस्टेट डेवलपर में खरीदने और बेचने वाले के बीच जो खरीद बिक्री का लेटर होता था उसके लिए भारत सरकार ने एक अलग फॉर्मेट तैयार किया है जिसको प्रदेश में लागू करने पर सहमति बन गई है।

जायका प्रोजेक्ट 526 करोड़ हॉर्टिकल्चर मे 70 पदों क़ो मंजूरी

राजस्व विभाग मे up से आएं 7 संग्रह अमीनो क़ो अब मिलेगी पदोन्नति

आवास विभाग मे क्रेता और विक्रेता के बीच मे अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यें तमाम कोशिश की गई हैं ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो

सितारगंज चीनी मिल अब पी पी पी मोड़ पर दी जाएगी सुरक्षा धनराशि 2 प्रतिशत की गई कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की गयी है।

आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक समाप्त हुई है। राज्य कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं।

  • जसपुर तहसील के 19 राजस्व ग्राम को काशीपुर में जोड़ा गया है।
  • परिवाहन नियमवाली बनाई गई जिसे मिली मंजूरी।
  • केदारनाथ मे निर्माण कार्य क़ो देखते हुए अब केदारनाथ मे 2 मंजिल भवन बनाने की मंजूरी
  • बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम मे कंसलटेंसी में मेनपावर बढ़ाने क़ो मंजूरी INI हैं कम्पनी का नाम
  • जायका प्रोजेक्ट 526 करोड़ हॉर्टिकल्चर मे 70 पदों क़ो मंजूरी
  • राजस्व विभाग मे UP से आएं 7 संग्रह अमीनो क़ो अब मिलेगी पदोन्नति
  • आवास विभाग मे क्रेता और विक्रेता के बीच में अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा।
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यें तमाम कोशिश की गई हैं ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो।
  • सितारगंज चीनी मिल अब पी पी पी मोड़ पर दी जाएगी सुरक्षा।
  • धनराशि 2 प्रतिशत की गई कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page