चमोली अपडेट : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 58 ..अभी कई शवों के दबे होने की आशंका..

ख़बर शेयर करें

चमोली 16.FEBRUARY 2021 GKM NEWS चमोली में आई आपदा में मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है..सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग से दो और शव मिले हैं। जिसके बाद मरने वालो की कुल तादाद अब 58 हो चुकी है.. इसके साथ ही 206 लापता लोगों में से अभी भी 146 लोग लापता बताये जा रहे हैं.. आपको बताते चले कि अब तक सुरंग से 11 शवों को निकाला जा चुका है.. ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि इस निर्माणाधीन परियोजना के बैराज के पास ही काफी मलबा जमा हो चुका है. जिसमें शवों के दबे होने की आशंका है।

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि चमोली आपदा में राहत बचाव कार्य और सर्च अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

सुरंग से मिले दो शव में से एक की शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम अनिल है और वह कालसी देहरादून का रहने वाला था उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना की सभी एंगलों से जांच की जानी चाहिए। इसके लिए हम एक विभाग बनाएंगे। ताकी उपग्रह से ग्लशियरों पर नजर रखी जा सके।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है। मलबे में मिल रहे शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जा रहा है। जिनके परिजन समय पर शवों को लेने के लिए नहीं पहुंचे तो ऐसे शवों के डीएनए सुरक्षित रखे जा रहे हैं।

अलकनंदा नदी बता रही है जल प्रलय का दर्द.. अलकनंदा नदी का मटमैला पानी को देखकर नौ दिन पहले हुई आई तबाही का मंज़र साफ दिख रहा है.

नदी के चारों तरफ मलबे और लकड़ियों के ढेर लगे हैं। नदी में मछलियों के मरने की दुर्गंध अभी भी फैल रही है। नदी किनारे मलबे में आपदा के दौरान बहे लोगों को खोजने में जवान दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ऋषिगंगा घाटी क्षेत्र के गांवों में भी सन्नाटा पसरा है।

बता दें कि विगत सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदा आ गई थी। आपदा में कुल 206 लोग लापता हुए थे। वहीं ऋषिगंगा परियोजना पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page