BIG BREAKING : मुख्यमंत्री योगी के राम राज्य के सारे दावे हुए फैल..बरेली में किसान को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया..

बरेली उत्तर प्रदेश 24.JANUARY 2021 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN एक तरफ जहा बीजेपी और उसके नेता हर चुनाव में उत्तर प्रदेश में राम राज्य का दावा करते हैं.खुद मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश में राम राज्य की बात करते है लेकिन बढती घटनाओ से तो ऐसा लगता है कि यूपी अब अपराधो और बदमाशो का गढ़ बनता जा रहा है..बरेली में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है .जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जायगी.. बरेली जिले के शीशगढ़ इलाके के गांव बरगवां में कंटीले तारों से पेड़ से बांधने के बाद बेरहमी से जलाकर मार दिया..मृतक का नाम धर्मपाल बताया जा रहा है.
धर्मपाल को पहले से ही अपने साथ अनहोनी की आशंका थी। उन्होंने अपनी डायरी में अपने पड़ोसा समेत दो लोगों से खतरा जताते हुए लिखा था कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो तो इन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बरेली में किसान को पेड़ से बांधकर जिंदा फूंक दिया गया, पुलिस अभी हत्या-आत्महत्या में उलझी हुई है उनकी बेटी ने कहा ये अर्थी तब उठाईयो जब इन सब को जेल में करवा दो क्या यह संभव है कि कोई किसान खुद को कटीले तारों से बांधकर और खुद ही आग लगा ले।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान को बर्बरता से ज़िंदा जलाकर मार डालने की ऐसी भयानक वारदात सामने आई है, जिससे किसी का भी दिल दहल जाएगा। कांग्रेस ने इस वारदात को लेकर यूपी की योगी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में इतना बुरा हाल है कि किसान ज़िंदा जलाए जा रहे हैं और बीज़ेपी अध्यक्ष योगी राज में क़ानून व्यवस्था की तारीफ़ कर रहे हैं।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रदेश की कांग्रेस नेता डॉली शर्मा का एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राज्य में क़ानून-व्यवस्था की हालत पर बेहद तीखी टिप्पणी की है। ट्वीट में लिखा है, “उत्तर प्रदेश की ‘कानून व्यवस्था’ आईसीयू में जा चुकी है। हृदयविदारक! बरेली के शीशगढ़ में किसान को पेड़ में कटीले तार से बांधकर जिंदा जला दिया गया। और नड्डा जी आप उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं। शर्मनाक! ऐसा तो केवल #जंगलराज में ही होता है।”




लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




स्कूलों में गूंजेंगे श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक, धामी सरकार ने किया अनिवार्य
उत्तराखंड : पुरोला के पूर्व विधायक राजेश जूवांठा का निधन..
उत्तराखंड – इंसानियत शर्मसार_खंभे से बांधकर महिला की पिटाई,बेरहम तमाशबीन भीड़..
इंस्पिरेशन : दुबई से ब्रॉन्ज लेकर लौटी शिवांगी, पैरा बैडमिंटन में भारत की नई पहचान
फर्जी खतरे की दलील_ बनभूलपुरा के नाहिद कुरैशी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त