नैनीताल जिले के 74 हाईस्कूल और 113 इंटरमीडिएट विद्यालयों में आज से शिक्षण कार्य प्रभावित रहेगा। प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ ने आंदोलन की रणनीति बना दी है। वह 14 सितंबर तक अलग-अलग दिन विरोध जताएंगे। अध्यापक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे।
शिक्षक लंबे समय से प्रधानाचार्य के पदों पर हो रही सीधी भर्ती को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष मदन गोस्वामी और ब्लॉक मंत्री हरीश पाठक का कहना है कि दो सितंबर को शिक्षक चॉकडाउन हड़ताल पर रहेंगे।
इससे किसी भी विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं होगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस न मनाते हुए काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। छह सितंबर को ब्लॉक के सभी शिक्षक एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर सीईओ कार्यालय भीमताल में धरना देंगे। 10 सितंबर को देहरादून में क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। 14 सितंबर से लगातार आंदोलन करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ, के प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान में होने वाले आन्दोलन के प्रथम चरण में 02 सितम्बर 2024 से उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों के राजकीय इण्टर कॉलेजों/राजकीय बालिका इण्टर कॉलेजों/राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चॉक डाउन रहेगा अर्थात शिक्षण कार्य नहीं होगा।
शिक्षक संघ का आन्दोलन प्रधानाचार्य सीधी विभागीय भर्ती के विरोध व शत प्रतिशत पदोन्नति द्वारा प्रधानाचार्य के पदों को भरे जाने को लेकर है। कुमाऊं मण्डल के सभी जिलों में भी चॉक डाउन रहेगा।
आन्दोलन का कार्यक्रम निम्नवत है –
1 . 02 सितंबर को विद्यालय में चौक डाउन ।
2 . 05 सितम्बर “शिक्षक दिवस” पर काली पट्टी बाध कर प्रदर्शन किया जाएगा।
3 . 06 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश (सीएल) को लेकर जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगा।
09 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल की समस्त कार्यकारिणी निदेशालय में धरना प्रदर्शन।
5 . क्रमिक अनशन
10 सितंबर-जनपद: देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग
11 सितंबर : जनपद: हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी
12 सितंबर: टिहरी, चंपावत,
13 सितंबर: उधम सिंह नगर पिथौरागढ़, चमोली
आमरण अनशन
14 सितंबर: पौड़ी, बागेश्वर
–राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मण्डल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]