हल्द्वानी में दिवाली से पहले जुएं अड्डों पर बड़ा एक्शन_23 पकड़े गए,लाखों बरामद

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : जनपद नैनीताल में दिवाली से पहले पुलिस द्वारा जुआरियों की धर पकड़ के लिए बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसएसपी प्रहलाद मीणा के सख्त निर्देश हैं की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए जिसे माहौल खराब होने का अंदेशा हो। उन्होंने जीत हार की बाज़ी लगाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ खास तौर से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके मध्य नजर पुलिस की लगातार घर पकड़ जारी है अब तक हल्द्वानी में 3 जुओं के अड्डों पर पुलिस ने छापामारी कर 23 जुनारियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 3 लाख 30 हज़ार 4 सौ नब्बे रुपए की बरामदगी की गई है।

SOG व वनभूलपुरा पुलिस की टीम ने जुए के अड्डे पर फिर छापेमारी, 07 जुआरी गिरफ्त में, 2,18,350 रुपए बरामद

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है।

इसी के मददेनज़र एसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद, सीओ सिटी नितिन लोहनी की अगुवाई में एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम द्वारा दिनाक 25/10/2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोकेश जैन के घर टनकपुर रोड होली तिराहा के पास थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत जुआ खेलने वाले 07 लोगों को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी –
1- भुवन जोशी पुत्र स्व. श्री भास्कर जोशी निवासी कुसुम खेड़ा हनुमान मंदिर उत्तरांचल विहार थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष

2- लोकेश जैन पुत्र आर के जैन निवासी टनकपुर रोड जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष
3- जुनैद पुत्र याकूब निवासी लाइन नंबर 7 थाना बनभूलपुरा उम्र 34 वर्ष

4- फिरोज पुत्र गफ्फार अहमद निवासी गोल्डन फर्नीचर के सामने ट्यूबवेल के पास ग़ौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष

5- इंतजार हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी लाइन नंबर 8 थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष

6- नरेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. आनंद सिंह बिष्ट रेलवे स्टेशन क्वार्टर काठगोदाम स्थाई निवासी ग्राम लोडली पोस्ट बेड़ी खाल जिला पौड़ी उम्र 52 वर्ष

7- मंजे सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी उम्र 47 वर्ष

बरामदगी-
2,18,350 रूपये व 52 तास के पत्ते

पुलिस टीम –

1- उप निरीक्षक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि 0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी
3- SI अनिल कुमार
4- का0 भूपेंद्र ज्येष्ठ
5- का0 दिलशाद अहमद
6- का 0 सुनील
7- का0 ललित कुमार SOG
8- का 0 संतोष SOG

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page