भीमताल : तीन मौतों के बाद आश्वासन,मृतकों के परिवार से एक को नौकरी,जल्द पकड़ा जाएगा हिंसक जानवर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के भीमताल में हिंसक वन्यजीव के हमले में जान गंवाने वाली तीनों महिलाओं के परिवार के एक एक सदस्य को वन विभाग की तरफ से नौकरी पर रखा जाएगा और वन्यजीव को जल्द काबू(नियंत्रण)में लेने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना वापस ले लिया है।

वन संरक्षक बीजू लाल टी आर ने खुटानी बेंड पहुंचकर आंदोलनरत ग्रामीणों को समझाया और हिंसक जानवर के पकड़े जाने तक घर मे सुरक्षित रहने को कहा।
नैनीताल जिले में भीमताल के समीप पड़ने वाले अलचौना और मलुवाताल गांव में तीन महिलाओं पर हमला कर जान से मारने के आरोपी हिंसक वन्यजीव को नियमानुसार कब्जा करने की मांग को लेकर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटानी चौराहे पर जमकर आंदोलन किया।

विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी से बिगड़ती हालत को देखकर वन संरक्षक बीजू लाल टी आर खुटानी पहुंचे और उन्होंने आंदोलनरत लोगों से बात की। सड़क जाम कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों से वन संरक्षक ने वार्ता की और उनके गुस्से को शांत किया।

आंदोलनरत युवाओं ने कहा कि बीते 13 दिनों में हिंसक वन्यजीव ने तीन महिलाओं को मार दिया है, जिसपर बीजू लाल ने उन्हें तीनों परिवार के एक एक सदस्य को चिड़ियाघर अथवा बॉटेनिकल गार्डन में काम पर रखने की बात कही। उन्होंने कार्यवाही के बारे में बताते हुए कहा कि तराई मध्य के डी.एफ.ओ.और उनकी टीम इस जानवर को काबू करने के लिए पहुंच रही है। उन्होंने ये भी बताया कि हिंसक वन्यजीव को काबू करने के लिए चार अतिरिक्त पिंजरे और लगाए जाएंगे। आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने अपना धरना वापस ले लिया है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page