फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर सरकार को लगाता था मोटा चूना..पहुची पुलिस तो लिया हिरासत में ..

ख़बर शेयर करें

बाज़पुर ऊधम सिंह नगर 02.November 2020 बाज़पुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकार को चूना लगाने के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से दर्जनों फर्जी रॉयल्टी सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है।

बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जगन्नाथपुर स्थित एक सीएससी सेंटर में फर्जी रॉयल्टी सहित अन्य दस्तावेज बनाकर सरकार को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीएससी सेंटर पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सीएससी सेंटर से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए।

जिसके चलते पुलिस ने मौके से लैपटॉप प्रिंटर सहित अन्य फर्जी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर सीएससी सेंटर संचालक को हिरासत में ले लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि सीएससी सेंटर संचालक मोहम्मद अकरम द्वारा फर्जी रॉयल्टी, पैन कार्ड आरसी क्रेडिट कार्ड बनाकर सरकार को चूना लगाने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा था। जिसके लिए सीएससी सेंटर संचालक द्वारा लोगों से मोटा सुविधा शुल्क भी वसूला जाता था।

उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज बनाकर मोहम्मद अकरम द्वारा सरकार को मोटे राजस्व का चूना लगाने का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अकरम का एक साथी आजम अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसे पुलिस पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।

बाइट : राजेश भट्ट …………….. एएसपी काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page