बागेश्वर : SDRF और प्रशासन के हौसलों से टला तबाही का अंदेशा, देखिये ऐसे खोला शम्भू नदी प्रवाह.. VIDEO
उत्तराखंड के बागेश्वर की शंभू नदी में ड्रोन कैमरे में दिखे भूस्खलन के खतरे को आज कपकोट प्रशासन, सिंचाई विभाग और एस.डी.आर.एफ.की संयुक्त टीम ने प्रवाह खोलकर एक बड़ी आपदा की संभावना को खत्म कर दिया है ।
बागेश्वर जिले में कपकोट क्षेत्र के क्यारी गांव से बहने वाली शंभु नदी में पिछले दिनों वन विभाग के ड्रोन कैमरे में एक तस्वीर ने सभी के होश उड़ा दिए थे । जून के अंतिम सप्ताह में ड्रोन कैमरे में कैद तस्वीरों में शंभु नदी में पहाड़ी का मलुवा गिरने से नदी का प्रवाह रुक गया था । इससे शंभु नदी भयावह रूप से भरते जा रही थी। दुर्गम क्षेत्र की इस नदी से चमोली जिले के कई गांव को खतरा पैदा हो गया। घटना का प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और नदी के प्रवाह को खोलने की तैयारी शुरू कर दी। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बहने वाली शंभू नदी के प्रवाह को बन्द करने वाले भूस्खलन के बाद झील के टूटने की स्थिति में चमोली के कर्णप्रयाग, नारायण बगड़, थराली, देवाल समेत नदी के किनारे बसे कई गांव को खतरा बन गया था।
मॉनसून के आने से ठीक पहले बन रही इस अस्थाई झील के टूटने से बागेश्वर और चमोली ज़िले को खतरा पैदा हो गया था । अब शंभू नदी किसी भी समय चमोली में बड़ी तबाही मचा सकती थी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद तहसील, सिंचाई विभाग और एस.डी.आर.एफ की टीमें जल भराव खोलने में जुट गई । टीम ने पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आज नदी का प्रवाह दोबारा खोल दिया और आसपास के गांवों में आने वाली तबाही के खतरे को समाप्त कर दिया ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]