बागेश्वर – भूस्खलन से खतरे की जद में मकान_भूपाल कर रहे मदद की गुहार


उत्तराखण्ड के बागेश्वर में सड़क चौड़ीकरण के लिए कटी सड़क में भूस्खलन होने से एक घर गिरने के कगार पर खड़ा है। भवन मालिक अब सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से घर और परिवार की सुरक्षा की मांग उठा रहे हैं।
बागेश्वर जिले में अल्मोड़ा और बागेश्वर मार्ग में पड़ने वाले करासीबूंगा गुरसाडी गांव में भूपाल राम का घर है जो कल रात की बरसात के बाद खतरे की जद में आ गया है। अल्मोड़ा मैग्नेसाइट प्लांट के समीप बसे इस गांव में मटेला दूबागाड़ से मोटर मार्ग आगे के गांवों को निकलता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के बाद कटे पहाड़ों को भूस्खलन से थमने के लिए कई जगह सुरक्षा दीवार(रिटेनिंग वॉल)नहीं दी गई है।
मंगलवार की बरसात में ऐसी ही एक पहाड़ी में भूस्खलन हो गया। इस भूस्खलन से पत्थर और मलुवा सड़क में आ गया। इतना ही नहीं मलुवा और पत्थर सड़क पार कर घर में भी घुस गए। इससे सबसे अधिक खतरा भूपाल राम के घर को हो गया। घर का आंगन भूस्खलन की भेंट चढ़ गया। घर अब एक अन्य भूस्खलन को झेलने की हालत में नहीं रहा है। भवन स्वामी भोपाल अब सोशियल मीडिया में तस्वीरें डाल प्रशासन से घर बचाने की गुहार लगा रहे हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com