उत्तराखंड के आयुर्वेद चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, FAIPU और MNAAM उपाधि से किया गया अलंकृत

ख़बर शेयर करें

देहरादून

उत्तराखंड आयुर्वेद विभाग के लिए गर्व का विषय सामने आया है। आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विभाग के दो वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और डॉ० अजय चमोला को प्रतिष्ठित “Fellowship in Ayurveda (FAIPU)” सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ इंडियन प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (AIPU), गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रदान किया गया।

AIPU के इस सम्मान समारोह का नेतृत्व डायरेक्टर (फेलोशिप अफेयर्स) डॉ० सी० वेणुगोपाल राव एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ० नवीन अमन्ना द्वारा किया गया। दोनों चिकित्सकों को यह उपाधि आयुर्वेद चिकित्सा, शोध एवं जनसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और समर्पित कार्यों के लिए प्रदान की गई है।

इसी क्रम में, आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए डॉ० अंकिता नौटियाल को भी AIPU द्वारा “Membership of National Association of Ayurvedic Medicine (MNAAM)” से सम्मानित किया गया है। उनका कार्य आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों को आधुनिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस सम्मान से न केवल संबंधित चिकित्सकों का मान बढ़ा है, बल्कि उत्तराखंड के आयुर्वेद विभाग की प्रतिष्ठा भी राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हुई है। इस अवसर पर सभी सम्मानित आयुर्वेद चिकित्सकों को उनके परिजनों, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों द्वारा हार्दिक बधाइयाँ और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *