ध्यान दें – हल्द्वानी मे ट्राइथलॉन 30 जनवरी तक रूट डायवर्ट,देखें प्लान

ख़बर शेयर करें

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता हेतु शहर हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान-

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 25.1.2025 से दिनांक 30.01.2025 तक प्रतिदिन
25 जनवरी को समय 09:00 बजे से 11:30 बजे तक ।
26 जनवरी को समय 10:00 बजे से 15:45 बजे तक।
27 जनवरी को समय 09:30 बजे से 13:30 बजे तक
28 जनवरी को यातायात सामान्य रहेगा
29 जनवरी को समय 09:30 बजे से 12:00 बजे तक।
30 जनवरी को समय 07:00 बजे से 11:00 बजे तक।
अथवा प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने से समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा

ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता का रूट
गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट से साइकिलिंग प्रारम्भ होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर के अंडरपास (रेलवे फाटक) से वापस रोड के बांई ओर से होते हुए गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट। दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम द्वितीय गेट से हाईवे में काठगोदाम की ओर अपनी रसोई रेस्टोरेंट से वापस इसी रूट से गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट तक रहेगा

भारी वाहनों हेतु डायवर्जन प्लान
▪️पर्वतीय क्षेत्र से गोलापार की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडांट होते हुए होते हुए कुसुमखेड़ा तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️बरेली रोड से गोलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर तिराहा होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से ऊँचापुल होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। व बड़ी मंडी / ट्रांसपोर्ट नगर को आने-जाने वाले वाहन सीधे आ-जा सकते हैं ।

▪️बड़ी मंडी/रामपुर रोड से गोलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बड़ी मंडी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा से टीपीनगर तिराहा होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से ऊँचापुल होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️चोरगलिया रोड से, हल्द्वानी, काठगोदाम,गोलापुल व तीनपानी ओर जाने वाले तथा हल्द्वानी क्षेत्र से चोरगलिया की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन चालक उपरोक्त तिथियों पर निर्धारित समय से पूर्व अपनी यात्रा पूर्ण कर लें। अथवा निर्धारित समय के बाद ही यात्रा करना सुनिश्चित करें। उक्त रूट में उपरोक्त निर्धारित समय में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

छोटे वाहनों हेतु उपरोक्त निर्धारित समय में डायवर्जन प्लान
▪️बरेली रोड से गोलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर सर्विस लाइन से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए नैनीताल रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️पर्वतीय क्षेत्र से गोलापार रोड होते हुए तीनपानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। व अन्य वाहनों को गोलापार अपनी रसोई रेस्टोरेंट से वापस किया जाएगा।

▪️कुँवरपुर चौकी तिराहा से गोलापुल की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️ कुंवरपुर तिराहा गोलापार हाईवे से समस्त वाहनों को वापस किया जाएगा।

▪️खेड़ा चौकी तिराहा से गोलापार स्टेडियम व काठगोदाम की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️बागजाला कट से गोलापुल और काठगोदाम की जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️ गोलापार के सभी गोलागेट बन्द रहेंगे।

▪️ आंवला गेट रेलवे फाटक से गोलापार हाईवे में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️इन्द्रानगर रेलवे फाटक से गोलापार हाईवे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️बनभूलपुरा रेलवे फाटक से गोलापुल-गोलापार की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश से वर्जित रहेगा।

▪️ काठगोदाम गोलापार हाईवे पर अपनी रसोई रेस्टोरेंट से तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग फाटक के मध्य पड़ने वाले समस्त कटों से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य हाईवे में प्रवेश नहीं करेगा

▪️ दिनांक 25/01/2025 से दिनांक 30/01/2025 तक निर्धारित समय में ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता हेतु काठगोदाम गोलापार हाईवे पर अपनी रसोई रेस्टोरेंट से तीनपानी फ्लाईओवर तक मुख्य हाईवे में समस्त प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा।

एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन के लिए गोलापार स्टेडियम ओर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

अधीनस्थों को सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

जनपद के विभिन्न स्थानों में दिनांक 28 जनवरी 2025 से 38वे राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन के लिए श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा आज गोलपार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तथा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जाकर पुलिस की सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने अधीनस्थों को यह दिशा निर्देश दिए:–

✅ स्टेडियम परिसरों में पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्वाइंटवाइस तैनाती सुनिश्चित करें।

✅ स्टेडियम के परिसर में खिलाड़ियों व खेल मैनेजमेंट, दर्शकों एवं वी०आई०पी० हेतु अलग-अलग प्रवेश द्वार स्थापित किए जाएं।

✅ खेल परिसर के आउटर प्रॉक्सिमिटी में पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग की जाय।

✅ अभिसूचना टीमें भी लगातार सभी लूपहोल चेक कर लें। चेकिंग/फ्रीस्किंग के लिए आवश्यक उपकरणों का आगणन कर व्यवस्थाएं पूरी कर लें।

✅ सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के प्रबंधकों को भी पुलिस को चेकिंग फ्रीस्किंग के लिए अतिरिक्त उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

✅ खेलों के दौरान खिलाड़ियों व टीम मैनेजमेंट, दर्शकों एवम् वी०आई०पी० हेतु डेडीकेटेड लेन और पार्किंग व्यवस्था स्थापित करें।

✅ महिला खिलाड़ियों और महिला दर्शकों के सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस बल की तैनाती की जाय।

✅ स्टेडियम की आउटर प्रॉक्सिमिटी में होने वाले खेलों के किए पूर्व से ही यातायात डाइवर्जन प्लान तैयार कर उसका प्रचार प्रसार करें तथा त्रुटिरहित यातायात व्यवस्था स्थापित करें।

✅ दोनों स्टेडियम प्रभावी संचार हेतु कंट्रोल स्थापित कर सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान करना सुनिश्चित करें।

✅ सभी आयोजन स्थलों में डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए प्रभावी सी०सी०टी०वी० ग्रिड स्थापित करें।

इस दौराजगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ ट्रेफिक नैनीताल, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, धर्मवीर सोलंकी प्रभारी खेल प्रकोष्ठ, श्री जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम, जिला उप क्रीड़ाधिकारी हल्द्वानी समेत कार्यदाई संस्थाओं के प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page