हल्द्वानी – रामनगर हाइवे पर यात्रा करने वाले ध्यान दें_रूट डायवर्ट..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – कालाढुंगी : लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अंतर्गत हल्द्वानी – रामनगर स्टेट हाईवे की पुलिया कालाढूंगी के पास विदरामपुर गांव के समीप क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसके चलते देहरादून से हल्द्वानी आदि जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा बता दें कि पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते काफी मार्ग अवरुद्ध हैं।

आज सुबह यह हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे की पुलिया भी तेज बहाव के चलते काफी हद तक बह गई वहीं सुरक्षा को लेकर कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ,लोकनिर्माण विभाग ,और राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से तेज बहाव वाली जगह का निरीक्षण किया और आमजन से सतर्कता बरतने की अपील भी की ।

वही कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ने लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कर आवाजाही सुचारू करे वही किसी आपदा से निपटने के लिए एसडीएम कालाढूंगी ने 05942242222 नंबर जारी किया ।।

पुलिस जारी किया रूट डायवर्जन

आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया।
कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।

👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।

👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन
वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें।

सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *