गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर अटैक,हॉस्टल में तोड़फोड़..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हॉस्टल कैंपस में रमजान के दौरान तरावीह को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उन पर हमला कर दिया गया. न सिर्फ छात्रों के साथ मारपीट की गई बल्कि हॉस्टल के कमरों में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई. यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र पढ़ाई करते हैं।

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर हमले का मामला सामने आया है. अहमदाबाद में यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले विदेशी छात्रों पर देर रात यह हमला किया गया. हमला करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी और पथराव भी किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हॉस्टल पर हमलावर लोगों की वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों के विसुअल में एक स्टूडेंट की आवाज आ रही है जिसमें वह कह रहा है,’ देखिए हमारे हॉस्टल पर यह लोग हमला कर रहे हैं और यह एक लोकतांत्रिक देश है जहां पुलिस सामने खड़ी है और हमलावर लोगों को अरेस्टिंग नहीं की जा रही है और लोग सरेआम अटैक कर रहे हैं.’


 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page