सुशीला तिवारी अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत दूर करने पहुंचें सुमित हृदेश.. मरीज़ो के लिए अस्पताल में पानी की खेप पंहुचायी..
हल्द्वानी नैनीताल : सुशीला तिवारी अस्पताल में अक्सर लापरवाही के मामले सामने आते हैं.एक फिर सुशीला तिवारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई.
अस्पताल में आईसीयू में भर्ती एक महिला पूरी रात पानी मांगती रही लेकिन उसे पानी नहीं मिला.जिसके बाद महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और लोगों से पानी की मांग की.. देखते ही देखते वीडियो वायरल हों गई.
लेकिन अगले ही दिन महिला की मौत हों गई. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हों गया. धीरे धीरे वीडियो चारों ओर फैल गई.. जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की आलोचना होने लगी.
उधर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, युवा नेता सुमित हृदेश ने आज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुँचकर पीने के पानी की बोतलों की 200 पेटियां हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजो को उपलब्ध करवायी.
सुमित हृदयेश ने बताया कि उनको सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजो को पीने के पानी की काफी किल्लत हो रही है। कोरोना संक्रमित महिला मरीज की फेसबुक लाइव वीडियो देखकर उनको बहुत दुःख हुवा। इसलिए आज वे खुद सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुँचे और वहाँ कार्यरत उपनल कर्मचारी नेता फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर चंदू कफलटिया को पानी की बोतलों की पेटियां देकर उनसे उन बोतलों को संक्रमित मरीजो तक पहुँचाने का निवेदन किया।
इस दौरान सुमित हृदयेश ने सभी डॉक्टर्स, हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुवे उनको कोरोना से सुरक्षित रहने के लिये शुभकामनाएं दी एवं भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना भी की।
सुमित ने सभी लोगो से इस आपदा के समय अपनी अपनी सामर्थ के अनुसार लोगो की मदद करने का आह्वान भी किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]