लालकुआं में जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के चलते बदहाल VIP कॉलोनी,कौन सुने गुहार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की वीआईपी कालौनियो में से एक शिवलिक पुरम कालौनी इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है तथा कालौनी में विकास कार्य ना होने से सड़कों पर जलभराव हो रहा है वही थोड़ी सी बरसात में ही कालोनी में जलभराव होना जैसे कालोनी की स्थाई समस्या बन गया है साथ ही कालौनी में जलभराव से जूझते हुए लोग अपने घरों से काम को निकालने पर मजबुर है ।

टूटी सड़कें तथा पानी की निकासी ना होने के कारण कालोनी में कई जगहों में पानी भर गया साथ ही बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है कालौनी में जलभराव से चारों तरफ फैले कीचड़ एवं गंदगी से की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इस समस्या के निस्तारण की आवाज कई बार उठाई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

तथा कालोनी में कई वीआईपी हस्तियां तथा जनप्रतिनिधि निवास करते है उसके बावजूद भी कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है जिसे लोगों में उनके प्रति भारी आक्रोश व्यक्त है वहीं कालौनवासियों ने हो रहे जबरदस्त जलभराव से निजात दिलाने की मांग कि है।


इधर शिवलिक पुरम कालौनी सोसायटी के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि कालौनी में जलभराव की समस्या आज कोई नई नहीं है यहां पिछले पांच से कालौनी में जलभराव होता आ रहा है उन्होंने कहा कि कालौनी में जलभराव से गंदगी बनी रहतीं है जिसे लोगों में गम्भीर बीमारियों का डर बना हुआ है ।


उन्होंने कहा कि कालौनी के जलभराव को लेकर पुर्व में कालौनीवासियों ने क्षेत्रीय विधायक तथा मौजूदा कालौनी के ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की लेकिन सामस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि कल हुई थोड़ी की बरसात में कालौनी में जलभराव हो गया जिसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से तुरंत ही कालौनी में हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग कि है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page