हल्द्वानी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड पर यातायात में बदलाव,यात्रियों से अपील..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : 14 से 17 नवंबर 2024 तक हल्द्वानी शहर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड के दौरान यातायात में भारी दबाव की आशंका के मद्देनज़र प्रशासन ने एक व्यापक डायवर्जन योजना जारी की है। यह प्लान विशेष रूप से उन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए है जो हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जैसे प्रमुख पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करेंगे।

मुख्य डायवर्जन रूट:

बरेली रोड से यात्रा करने वाले वाहन
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास और फिर नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

रामपुर रोड से यात्रा करने वाले वाहन
रामपुर रोड से जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। यदि यात्रा रूट पर भारी वाहनों का दबाव अधिक होता है, तो नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर तिराहा और फिर कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से यात्रा करने वाले वाहन
कालाढूंगी रोड से यात्रा करने वाले सभी वाहन ऊंचापुल/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन
पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास और कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहा से होते हुए पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।

रामनगर और बाजपुर से कालाढूंगी होकर यात्रा करने वाले वाहन
रामनगर और बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यातायात नियंत्रण में कड़ी पाबंदी
14 से 17 नवंबर के बीच भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर कड़ी पाबंदी रहेगी। खासतौर पर दिन के 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, जब यात्रा रूट पर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव होगा। केवल आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन जैसे सब्जी, फल, दूध, गैस, ईंधन आदि सुबह 12:00 बजे तक ही मार्ग पर आ सकते हैं। इसके बाद इन वाहनों को भी यात्रा मार्ग से पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।

काठगोदाम क्षेत्र में अतिरिक्त डायवर्जन
यदि काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ता है, तो नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

वहीं, अल्मोड़ा, रानीखेत और कैचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा, नंबर वन बैंड और फिर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।

पुलिस और प्रशासन की अपील
नैनीताल पुलिस ने सभी यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन प्लान का पालन करें और पर्वतीय क्षेत्रों की ओर यात्रा करने में संयम दिखाएं। इस योजना का उद्देश्य कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड के दौरान हल्द्वानी शहर में यातायात की भीड़-भाड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page