नैनीताल और भीमताल से अलग, हाई एंड पर्यटक स्थल बनेगा मुक्तेश्वर- मुख्य सचिव

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुक्तेश्वर पहुंचे मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधू ने कहा कि मुक्तेश्वर को हाई एंड पर्यटक स्थल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने मुक्तेश्वर का दौरा कर बताया कि वहां मूलभूत जरूरतों के अनुसार उच्च स्तरीय पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए व्यवस्थाएं की जाएंगी ।
नैनीताल जीप के मुक्तेश्वर में इनदिनों उच्च स्तर का पर्यटक पहुंच रहा है । यहां कई बड़े व्यापारियों, कलाकारों, अधिकारियों और राजनेताओं ने अपने घर और होटल बना रखे हैं । इस खूबसूरत और हरियाली से सराबोर क्षेत्र में उच्च श्रेणी के पर्यटकों की आवाजाही देखी जा रही है । यहां इस मौसम में सेब, आड़ू, खुमानी, पुलम, नाशपाती, अंगूर, अखरोट, चैरी आदि फलों की भरमार है । मुख्य सचिव के साथ जिलाधिकारी और जॉइंट मैजिस्ट्रेट भी मुक्तेश्वर के दौरे पर गए, जिन्होंने प्रदेश के प्रशासनिक मुख्या को क्षेत्रकी वस्तु स्थिति से अवगत कराया । इस दौरान मुक्तेश्वर के व्यापारी भी मुख्य सचिव से मिलने और अपनी जरूरतों की जानकारी देने पहुंचे ।
मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियो को बड़ी वाहन पार्किंग, हाई टैक शौचालय, पेयजल व्यवस्था, पर्यटन सूचना केंद्र, सड़कों में मार्ग की जानकारी देते साइन बोर्ड, फल सब्जी क्रय केंद्र, सड़क चौड़ीकरण, जगह जगह पार्किंग आदि का निर्माण करने के निर्देश दिए ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page