कुमाऊं प्रीमियर लीग में अल्मोड़ा,चंपावत और पिथौरागढ़ ने जीते मैच

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में कुमाऊं प्रीमियर लीग के चौथे दिन तीन मैच खेले गए जिसमें अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ ने अपने अपने मैच जीते। कल पांचवे दिन चंपावत और नैनीताल, दूसरा मैच पिथौरागढ़ और यू.एस.नगर और तीसरा मैच बागेश्वर और अल्मोड़ा के मध्य होगा।


आज, मिनी स्टेडियम में हुआ पहला मैच अल्मोड़ा और यू.एस.नगर के बीच खेला गया। पहले हाफ में अल्मोड़ा ने एक फील्ड गोल किया। दूसरे हाफ में यू.एस.नगर को पेनल्टी मिली जिसे खिलाड़ी ने गोल में तब्दील किया। दूसरे हाफ में अल्मोड़ा ने एक और फील्ड गोल कर बढत बना ली। मैच के अंतिम श्रणों में अल्मोड़ा को पेनल्टी मिली और उन्होंने कोई चूक नहीं कर फाइनल स्कोर को 3-1 कर दिया।


दूसरा मैच चंपावत और बागेश्वर के बीच खेला गया। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें बिना गोल किए बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में चंपावत ने एक फील्ड गोल किया और मैच जीत लिया।


तीसरे मैच में नैनीताल और पिथौरागढ़ के बीच शुरुवाती संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। पहले हाफ में पिथौरागढ़ ने एक फील्ड गोल कर बढत बनाई। अंतिम समय में पिथौरागढ़ ने दो फील्ड गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। नैनीताल ने भी एक फील्ड गोल कर स्कोर को 3-1 किया।


मुख्य अतिथि दीर्घा से एल.आई.सी.से आए डी.के.जोशी, मोहन चंद, निरंजन जोशी, रमेश कांडपाल, ए.के.गोयल, हर्षित गुप्ता, प्रदीप पाण्डे, गोविंद बिष्ट, सिद्ध भोज, अतुल पाल, अनूप ठठोला, जगदीश जोशी, अमित बुदलाकोटी, राजू मेहरा, सेवानिवृत्त सी.ओ.जगदीश पाल, हरीश मर्तोलिया, कतिल, देवेंद्र बिष्ट, शरद पाल आदि ने मैच का आनंद उठाया।

मैच रैफरी व उनकी टीम में किशोर पाल, विजय बिष्ट, आनंद देव, महेश बिष्ट, भूपाल सिंह नेगी, दिनेश सिंह, त्रिभुवन निटवाल, तालिब खान और उद्घोषक मंनोज पाठक, आयोजक मंडल के विजय बिष्ट ‘रब्बू’,ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।


गुरुवार को पहला मैच चंपावत और नैनीताल, दूसरा मैच पिथौरागढ़ और यू.एस.नगर और तीसरा मैच बागेश्वर और अल्मोड़ा के बीच होगा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page