Alert – उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और शीतलहर के आसार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज भारी बर्फबारी के साथ शीत लहर की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम और सर्द हो सकता है। खासतौर पर चमोली जिले में बर्फबारी के चलते सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

आज सुबह से ही नैनीताल समेत कई जिलों में बादल घेर चुके हैं, और रातभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की आशंका है, जबकि आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है।

चमोली और आसपास के क्षेत्र बर्फ से ढके

चमोली में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और रुद्रनाथ समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है। बर्फबारी के कारण चमोली, मंडल, उखीमठ, कुंड हाईवे, बदरीनाथ हाईवे और मलारी हाईवे बंद हो गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। उत्तरकाशी जिले में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है।

तापमान में गिरावट और शीत दिवस की संभावना

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पारे में भारी गिरावट आई है। देहरादून में दिनभर हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 14.1 और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देहरादून में 10 डिग्री की गिरावट आई है। उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 10.4 और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में अधिकतम तापमान 10.9 और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

सर्दियों का असर, जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड में मौसम के बदलाव ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शीत लहर और बर्फबारी से प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे लोग ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य प्रशासन भी सतर्क हो गया है, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके।

अलर्ट मोड पर SDRF टीमें

मौसम विभाग द्वारा 27-28 दिसम्बर 2024 के लिए उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड में और वृद्धि हो सकती है। इसके मद्देनजर SDRF के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने अपनी टीमों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 2200 मीटर या उससे ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका के चलते, SDRF की हाई एल्टीट्यूड टीमों को संभावित आपात स्थितियों के लिए तैयार रखा गया है। इन टीमों को सहस्त्रधारा, नैनीताल, जोशीमठ, सोनप्रयाग और बागेश्वर-कपकोट जैसे क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जहां मौसम की स्थिति गंभीर हो सकती है।

अर्पण यदुवंशी ने विशेष रूप से निर्देश दिया है कि खराब मौसम और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में SDRF टीमों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ काम करने के लिए कहा जाए। इसके साथ ही, पहाड़ी इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने और ठंड से बचाव के लिए पावर बैकअप की व्यवस्था और खाद्य सामग्री, दवाइयां व प्राथमिक चिकित्सा किट का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

SDRF कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page