उत्तराखंड में Ropeway परियोजनाओं के लिए हुआ समझौता..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सरकार और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के बीच केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को लेकर समझौता हुआ है। यह पहल केंद्र सरकार की पर्वतमाला परियोजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन, रोजगार और बुनियादी ढांचे को मजबूती देना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हुए इस समझौते के तहत NHLML की 51% और राज्य सरकार की 49% इक्विटी हिस्सेदारी होगी। परियोजनाओं से होने वाला 90% राजस्व राज्य के पर्यटन और परिवहन विकास में लगाया जाएगा।

इस समझौते के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबी रोपवे परियोजना (लागत ₹4,100 करोड़) और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी लंबी परियोजना (लागत ₹2,700 करोड़) को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये योजनाएं राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान देंगी और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ेंगी। साथ ही उन्होंने चारधाम ऑल वेदर रोड, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड समेत अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उल्लेख करते हुए राज्य में तेजी से हो रहे आधारभूत विकास पर जोर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *