हल्द्वानी में फिर चाकूबाज़ी,नाज़ुक हालत में STH में भर्ती_हमलावर फरार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल की हल्द्वानी में एक बार फिर चाकूबाज़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है। काठगोदाम क्षेत्र में एक ठेली वाले पर बेरहमी के साथ चाकू से हमला कर दिया गया है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे गंभीर हालत में डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शीश महल कॉलटैक्स निवासी विक्रम सिंह पुत्र स्व. ओम प्रकाश की पत्नी कॉलटैक्स में चाय का ठेला लगाती है। देर शाम को कुछ लोग वहां पर शराब पीने के लिए जिद करने लगे। विक्रम ने दारू पिलाने से मना कर दिया। जिस पर तैश में आए लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरेशाम हुई इस घटना से कॉलटैक्स क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए एसटीएच भिजवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आपको बताते चलें बीते दिनों रामपुर रोड में कत्था फैक्ट्री के बाहर खाने का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के पुत्र अमित कश्यप पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गए। उस हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब काठगोदाम क्षेत्र में हुई घटना ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां पर उल्लेख कर दें कि एसएसपी ने जिले की एसओजी को भंग कर एक प्रभारी तो तैनात कर दिया लेकिन टीम का गठन कैसे किया जाए यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। एसएसपी को एसओजी टीम के लिए सिपाही ही नहीं मिल रहे हैं। अगर यह कहा जाए कि एसओजी के लिए कोई भी सिपाही उन्हें फिट बैठता नहीं दिख रहा है तो गलत नहीं होगा

फेलियर साबित हो रहे आला अधिकारीः चैन स्नैचिंग की घटना के बाद रामपुर रोड में कत्था फैक्ट्री के बाहर बीती 26 नवंबर को अमित कश्यप को चाकू से गोद दिया जाता है। एसटीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाती है। हत्याकांड को एक सप्ताह गुजर चुका है लेकिन हत्यारोपी का सुराग तक नहीं लग पाया है। वहीं 19 अक्टूबर को बाइक सवार तीन युवक श्याम अर्पाटमेंट में रहने वाले नीरज आनंद की पत्नी के गले से हीरे का मंगलसूत्र उड़ा ले जाते हैं, लेकिन पुलिस का तंत्र यहां भी बेकार साबित हुआ है। पुलिस ने चैन लूट के आरोपियों को पकड़ पाई है और ना ही रामपुर रोड में ठेली वाले की हत्यारे ही पकड़े जा सके हैं।

सिर्फ रूट डायवर्जन तक सीमित हल्द्वानी पुलिस

इन दिनों हालाते शहर ये है कि मानों लग रहा है पुलिस ने vip के प्रोटोकाल फॉलों करने और रूट डायवर्जन को ही बड़ा काम मान कर अपनी पीठ थपथपाना शुरू कर दिया है। अगर ट्रैफिक की ही बात की जाए तो यहां भी फैल्योर नज़र आता है। शहर में जगह जगह जाम की समस्या आम हो गयी है। आखिर रूट डायवर्सन के नाम पर जनता को कब तक करना पड़ता रहेगा परेशानियों का सामना।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page