आखिरकार पिंजरे में कैद हुई आतंक की पर्याय आदमख़ोर बाघिन

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – रामनगर : काफी समय से कॉर्बेट नेशनल पार्क और उससे सटे रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में आतंक का पर्याय बन चुकी हमलावर बाघिन वन विभाग के पिंजरे में फंस गई है, इस बाघिन की डीएनए जांच कराई जाएगी। जिसके बाद ही पता चल सकेगा की बाघिन ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। क्योंकि बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में तीन से अधिक बाघ मौजूद थे। जिनके द्वारा लोगों पर हमले करने के मामले सामने आए थे। बाघिन को रेस्क्यू करके ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। जहां इसका उपचार व डीएनए जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि बाघिन के अगले पैर की हड्डी टूटी हुई है जिसके चलते बाघिन को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

नेशनल हाइवे 309 पर तीन लोगों को निवाला बनाने के मामले में छह महीने की मशक्कत के बाद बाघिन को पकडऩे में वन विभाग को सफलता मिल गई। पकड़ी गई बाघिन ही युवक पर हमला करने वाली बाघिन थी या नहीं। वन विभाग इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराएगा। बीते साल 17 जुलाई को नेशनल हाइवे पर मोहान क्षेत्र में मुरादाबाद का बाइक सवार एक युवक बाघ के हमले में मारा गया था। तब घटना को अंजाम देने के मामले में बाघिन की तस्वीर कैद हुई थी। उसके बाद 13 दिसंबर को पूर्व फौजी व 24 दिसंबर को एक युवक को हाइवे पर पनोद क्षेत्र में बाघ ने मार डाला था। तब भी कैमरे में एक बाघ व एक बाघिन की तस्वीर कैद हुई थी। दोनों घटनाओं में एक ही बाघिन के शामिल होने की बात पता चली।

डीएफओ कुंदन कुमार ने बाघिन को पकडने के लिए चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से अनुमति मांगी थी। 25 दिसंबर से रामनगर वन प्रभाग की टीम कार्बेट टाइगर रिजर्व के सहयोग से पनोद क्षेत्र में दो पिंजड़े लगाकर बाघिन को पकडऩे में रात दिन एक किए हुए थी। डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देशन में कोसी रेंज की टीम शेखर तिवारी के नेतृत्व में रोज पनोद में बाघ व बाघिन के मूवमेंट में नजर रख रही थी। बुधवार को फारेस्ट गार्ड भुबन सती रोज की तरह पिंजड़े चेक करने गए तो बाघिन पिंजड़े में फंसी मिली।

सूचना पर डीएफओ कुंदन कुमार, रेंजर शेखर तिवारी, कार्बेट के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक दुष्यंत शर्मा, हिमांशु पांगती मौके पर पहुंचे। बाघिन को चेकअप के लिए पिंजड़े में ही टै्रंकुलाइज किया गया। वन्य जीव विशेषज्ञ एजी अंसारी व डा. हरेंद्र बर्गली की मौजूदगी में चेकअप में बाघिन के दांत घिसे हुए मिले साथ ही चलने में भी उसे दिक्कत थी। बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर ले जाकर छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page