हल्द्वानी में नशे का कारोबार करने वाली लेडी तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी पुलिस ने महिला तस्कर को चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है महिला पहले भी तस्करी के ही अन्य दो मामलों में जेल जा चुकी है चौकी आम्रपाली थाना मुखानी पुलिस टीम ने 295 ग्राम अवैध चरस के साथ महिला को गिरफ्तार किया है जो दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करती थी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी थाना अध्यक्ष रमेश बोरा तथा ए0एन0टी0एफ0 की पुलिस टीम ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान एक महिला के कब्जे से 295 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया ।

पुलिस के अनुसार लामाचौड़ चौराहे से कालाढूंगी रोड पर ग्राम नाथूपुर पाडली में सड़क के किनारे स्थित छोटी सी दुकान के पास से अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 295 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर महिला का चालान कर दिया पुलिस ने जब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो उसके ऊपर पहले से ही दो अन्य मामले दर्ज पाए गए। छापामार दल में उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी आम्रपाली कांस्टेबल कुंदन सिंह. अशोक सिंह
एसओजी दिनेश नगरकोटी. तथा महिला कांस्टेबल बीना सती आदि थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page