SSP मीणा के “ऑपरेशन रोमियो” के तहत एक्शन_ 205 मनचले पकड़े गए

ख़बर शेयर करें

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का जनपद में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान जारी है। यह अभियान महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

नैनीताल पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर इस अभियान को तेज किया और 2 फरवरी 2025 को रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर ताबड़तोड़ चैकिंग और छापेमारी की।

इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस टीमों ने “ऑपरेशन रोमियो” के तहत 205 लोगों को गिरफ्तार किया, जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे या बिना वजह मोटरसाइकिलों से शोर-शराबा कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिससे कुल मिलाकर 66,750 रुपये जुर्माना वसूला गया।

इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 247 वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 9 वाहन सीज किए गए और 9 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।

साथ ही, इन सभी को भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में महिलाओं को सुरक्षित रखना और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page