सीपीयू का जवान बना फरिश्ता , बस के आगे गिरे बच्चे की ऐसे बचाई जान, देखें ये वीडियो..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के काशीपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में जुटे एक सेंट्रल पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)के जवान ने तत्परता दिखाते हुए टैम्पो से गिरी बच्ची को बस के नीचे आने से बचाया । जवान ने बच्ची को उसकी माँको सौंप दिया ।


सी.सी.टी.वी.फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह
सी.पी.यू.कर्मी ने भगवान बनकर तेज रफ्तार से पालक झपकते ही मासूम को बस के नीचे आने से बचाया ।काशीपुर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)का जवान रविवार दोपहर में ड्यूटी कर रहा था । रोजमर्रा की तरह ट्रैफिक चल रहा था । अचानक, मुख्य सड़क की तरफ आ रहे एक टैम्पो चालक ने तेजी से मोड़ काटा । इसके कारण ऑटो में मौजूद एक महिला के हाथ से बच्चा छूटकर सड़क में गिर गया । सड़क में एक बस आ रही थी जिसके नीचे बच्चा आ सकता था ।

ये देखते हुए सी.पी.यू.जवान ने समय बर्बाद नहीं करते हुए बस को रुकने का हाथ दिया और चीते की जैसी तेजी से पालक झपकते ही बच्ची को सड़क से उठा लिया । जवान ने बच्चे की माँ को सकुशप बैचे को सौंप दिया । सी.सी.टी.वी.में ये पूरी घटना कैद हो गई और वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ सी.पी.यू.जवान की तारीफ की जाने लगी है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

कहते हैं ना खादी पहनने वाले सब एक जैसा नहीं होता वर्दी में भी इंसान होते हो उनके अंदर भी इंसानियत होती है.. आपने और हमने पुलिस की गुंडागर्दी और बर्बरता के मामले तो खूब देखें और सुनें है लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है वह वीडियो काशीपुर के चीमा चौराहा की है जहां 1 सीपीयू का सिपाही अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा से गिरी बच्ची को उठाने के लिए दौड़ता है वीडियो ध्यान से देखिए किस तरीके से वह बस को हाथ देकर एकदम तेजी से दौड़ पड़ता है और बस रुकी या नहीं उस पर ध्यान न देकर बच्चे की जान बचाने का सिर पर जुनून में सिपाही ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी, कल्पना करिए बस ड्राइवर का ध्यान कहीं और होता या फिर बस की स्पीड के झुकती या बस के इमरजेंसी ब्रेक नहीं आते तो क्या होता

बहादुर आरक्षी सुंदर लाल .

बिग सेल्यूट..

UttarakhandPolice

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page