एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…नशे के कारोबार से जुड़े 40 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार.. 05 महिलाएं भी शामिल है..
हल्द्वानी नैनीताल ..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा वर्तमान समय में लगातार नशे के विरूद्व चलाये जा रहे आंपरेशन ब्रजपात अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आज को प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं/हल्द्वानी महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम कैलाश नेगी व0उ0नि0, यूनुस खान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,प्रताप नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव, देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव , प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी राजपुरा, राजवीर सिंह नेगी चौकी प्रभारी हीरानगर, म0उ0नि00 कुमकुम धनिक, एसओजी नैनीताल तथा 30 से अधिक पुुलिस कर्मचारी महिला उपनिरीक्षक और महिला कांस्टेबल के द्वारा नशे के शिकार और नशे के कारोबार से जुड़े कम से कम से 40 व्यक्तियों को बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया है. जिनमें 05 महिलाएं भी शामिल है. आपको बता दें कि इस अभियान में चौकी भोटिया पड़ाव, मंगल पड़ाव एवं हीरानगर क्षेत्र से चिन्हित करने के उपरांत पुलिस की 6 टीमों के द्वारा धर दबोचा गया.
पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के बताया कि कुछ नशेड़ी हल्द्वानी के बाहर हैं जिनमे से मुख्य रूप से किच्छा ,बहेड़ी ,बरेली ,बिलासपुर रामपुर के 01 दर्जन स्मैक के सप्लायरों को चिन्हित किया गया हैं. जिनके विरुद्ध बहुत शीघ्र पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर इन नशेड़ियो और नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की गयी है. इसके साथ ही नशे के शिकार व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई तथा शेष अन्य के विरुद्ध पाबंद करते हुए भविष्य में इस प्रकार की अवांछित गतिविधियों से दूर रहने के लिए हिदायत करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द किया..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]