भर्तियों में एक के बाद एक खुल रहे घपलों के बीच प्रदेश सरकार आक्रामक मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को साफ कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को और सख्त बनाया जाएगा। सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत और सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने सभी विभागों को सरकारी कार्यप्रणाली पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संबंध पत्र भेजा है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी पत्र में शासन के सभी उच्चाधिकारियों को ताकीद किया गया है कि उनके अधीन विभागों व दफ्तरों में किसी भी प्रकार से किसी भी स्तर के भ्रष्टाचार पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। कहा, राजकीय कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार के प्रयास हो रहे हैं, पर इनमें अभी और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
1064 को अधिक उपयोगी बनाएं
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिये टोल फ्री नंबर 1064 को आम जनता के हित में और अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने तथा घूसखोरी जैसे कृत्यों की रोकथाम में राज्य अभिसूचना इकाइयों के प्रयासों को सराहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शासकीय कार्य प्रणाली के साथ ही विभिन्न स्तरों पर होने वाले भ्रष्टाचार एवं गलत कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त हो यह हम सबका नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मूल मंत्र को हमें आत्मसात करना होगा। यह हमारे कार्य व्यवहार का हिस्सा बनेगा तो भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की राह भी प्रशस्त होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिये टोल फ्री नम्बर 1064 को आम जनता के हित में और अधिक उपयोगी बनाया जाना चाहिये। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों को भी सहयोगी बनाये जाने पर बल दिया है।
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं सन्तुष्टि का मूलमन्त्र देते हुए राजकीय कार्य प्रणाली को पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त किए जाने का आह्वान किया है और इस प्रयास में समस्त राजकीय कार्मिकों के साथ-साथ राज्य के समस्त नागरिकों एवं संस्थाओं से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। राजकीय कार्यप्रणाली को पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त किए जाने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के दृष्टिगत टोल फ्री नम्बर- 1064 भी प्रारम्भ किया गया है।
2- राज्य सरकार के उक्त प्रयासों से राजकीय कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार के प्रयास प्रत्येक स्तर पर किए जा रहे हैं और सुधार परिलक्षित भी हुए हैं, तथापि इस दिशा में अभी और प्रभावी कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
3- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राजकीय कार्यप्रणाली को पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त किए जाने के राज्य सरकार के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, आम नागरिकों का भी सहयोग लेते हुए अभिनव प्रयास कर अपने अधीनस्थ विभाग / कार्यालयों में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करें कि आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण का कार्य व कोई भी राजकीय कार्य त्वरित नियमसंगत, पूर्ण पारदर्शिता के साथ एवं बगैर किसी भ्रष्टाचार के सम्पादित हो सके। उक्त के साथ ही यह भी आवश्यक है कि आपके अधीन विभागों / कार्यालयों में किसी भी प्रकार से किसी भी स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार के विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस सम्बन्ध में आपके स्तर से किए जाने • वाले अभिनव प्रयासों से भी इस कार्यालय को अवगत कराया जाना अपेक्षित है।
अतः राजकीय कार्य प्रणाली को पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त किए जाने के निमित्त उपर्युक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]