उत्तराखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण में 68% वोटिंग,देखिए आंकड़े..


उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को शांतिपूर्ण, सफल और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी जिलों के 49 विकासखंडों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और देर शाम तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 68% मतदान दर्ज हुआ, जिसमें 63% पुरुष और 73% महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षाबलों के उत्कृष्ट समन्वय और समर्पण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रशंसा की है।
इस चरण में कुल 17,829 प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिलावार मतदान प्रतिशत (लगभग)
- उत्तरकाशी: 82.00%
- देहरादून: 78.49%
- ऊधमसिंह नगर: 81.27%
- नैनीताल: 70.43%
- चंपावत: 65.59%
- पिथौरागढ़: 64.00%
- बागेश्वर: 63.11%
- चमोली: 62.17%
- टिहरी: 59.71%
- पौड़ी: 59.50%
- रुद्रप्रयाग: 57.31%
- अल्मोड़ा: 59.11%
अगला चरण:
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 को प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंडों में होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई है।
नैनीताल में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,जिलाधिकारी वंदना ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार
नैनीताल जिले के चारों विकासखंडों में 70.43% मतदान
नैनीताल जनपद के चारों विकास खंडों में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
मुख्य विकास अधिकारी एवं उप निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अनामिका ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय सहित उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, विपिन पंत, मोनिका और जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो।
नैनीताल जिले के विकास खंड ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट, रामगढ़ में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी।
दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, 115 दिव्यांग और 65 वरिष्ठ नागरिकों ने किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान जनपद नैनीताल में दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। नोडल अधिकारी (दिव्यांग मतदाता) के निर्देशन में तैनात सहायक नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और मतदान उपरांत सुरक्षित घर तक छोड़ने की सुविधा सुनिश्चित की गई।
जनपद के चारों विकासखंडों में कुल 115 दिव्यांग मतदाताओं एवं 65 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं (80 वर्ष से अधिक आयु) ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जिले के चारों विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार धारी में 75.91%, रामगढ़ में 72.91%, ओखलकांडा में 71.42% और बेतालघाट में 63.67% मतदान दर्ज किया गया। कुल औसत मतदान लगभग 70.43% रहा।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने निर्वाचन संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com