कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच 4 घंटे नाली में पड़ा रहा बुजुर्ग.. इस तरह बची जान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : रिपोर्ट – कमल जगाती- उत्तराखंड के नैनीताल में सीजन की पांचवी बर्फ़बारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । समाजसेवियों और पुलिस की मदद से एक बुजुर्ग जान गंवाते गंवाते बचा ।
नैनीताल और उसकी उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में बीते दो दिनों से रुक रुककर बर्फ़बारी हो रही है । बर्फ़बारी की वजह से तापमान बहुत ज्यादा गिर गया है । स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ठण्ड के कारण शहर में घूमने वालों की संख्या अत्यधिक कम हो गई है । ऐसे में मल्लीताल के मेट्रोपोल होटल के समीप नाली में गिरा एक बुजुर्ग ठंड में अकड़ गया । लगभग चार घंटे के बाद राहगीरों की नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो उसने एक समाजसेवी सचिन कुमार को बुलाया । सचिन ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस की मदद से मंगोली गांव के रहने वाले बुजुर्ग को कपड़े पहनाकर अक़्ज की गर्मी पहुंचाई । बुजुर्ग को स्थानीय बी.डी.पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।

आपको बताते चलें नैनीताल में लगातार हो रही बारिश और रुक रुक के चल रही बर्फबारी ने ठंड में बेहिसाब इजाफा कर दिया है बर्फ़बारी के चलते पर्यटक भी नैनीताल के पर्यटन स्थलों में जुट रहे हैं ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page