4 अक्टूबर को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस की तैयारी शुरू..
हरिद्धार (GKM news रिज़वानअहमद रिपोर्ट) आगामी 4 अक्टूबर को देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार भ्रमण पर आ रहे हैं हरिद्वार पहुंच माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों में किसी तरह की कोई कसर या चूक बाकी ना रहे इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कसी हुई है और पुलिस द्वारा दौरे को लेकर लगातार हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का दौरा और निरीक्षण किया जा रहा है आज भी हरिद्वार में पुलिस द्वारा माननीय राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल का निरीक्षण किया गया यही नहीं आसपास के जंगल वाले क्षेत्र में पुलिस द्वारा कॉम्बीग और सर्च अभियान चलाया गया आपको बता दें कि माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर हेलीपैड की व्यवस्था रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेल स्टेडियम में की गई है माननीय राष्ट्रपति का चॉपर इसी स्टेडियम में लैंड करेगा और प्रस्तावित कार्यक्रमों के बाद इसी जगह से चॉपर द्वारा टेक ऑफ भी किया जाएगा स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र जंगल बाहुल्य होने के कारण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसलिए पुलिस द्वारा लगातार जंगल में और आसपास के क्षेत्र में कोंबिग की जा रही है और सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है कॉम्बिंग और सर्च अभियान की कमान संभालने वाले रानीपुर कोतवाली के एसएचओ शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि महामहिम राष्ट्रपति का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है भ्रमण कार्यक्रम में सुरक्षा में कोई चूक ना रहे और कार्यक्रम के दृष्टिगत स्पोर्ट स्टेडियम में बने हेलीपैड और इसके आसपास के जंगल वाले क्षेत्र में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग और सर्च अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के लिए पीएसी की तीन प्लाटून थानों की फोर्स के साथ-साथ पुलिस कार्यालय से मिली हुई अतिरिक्त फोर्स लगाई गयी है जिससे जंगल के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु ना रहे इस क्रम में हमारे द्वारा फ़ोर्स के साथ आबादी वाले क्षेत्र में सत्यापन अभियान भी चलाया जाएगा बाइट–शंकर सिंह बिष्ट—-एसएचओ—-रानीपुर कोतवली माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने तैयारियों को जहां आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है वही पुलिस द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है और कार्यक्रम को लेकर कोई कमी या कसर नहीं छोड़ी जा रही है पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस द्वारा सर्च और कांबिंग अभियान तो चलाया ही जा रहा है वहीं आसपास के आबादी क्षेत्रों में रहने वाले संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस सत्यापन अभियान भी चलाने जा रही हैI
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]