38th National Games Closing ceremoney : हल्द्वानी में खचाखच भरा स्टेडियम_live CM धामी ने किया अभिवादन_मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह..


14 फरवरी – आज हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन समारोह हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर हल्द्वानी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
अमित शाह का कार्यक्रम
3:10 बजे (अपराह्न) : बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान।
3:40 बजे : हल्द्वानी के आर्मी हैलीपैड पर पहुंचेंगे।
4:00 बजे : कार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार पहुंचकर समापन समारोह में भाग लेंगे।
5:25 बजे समारोह के बाद गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
LIVE: हल्द्वानी, नैनीताल में 38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 का समापन समारोह
तैयारियां पूरी, स्टेडियम सजा हुआ
हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम को खूबसूरती से सजाया गया है और दर्शक दीर्घा खचाखच भरी हुई है। वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है।
मुख्यमंत्री धामी ने किया दर्शकों का अभिवादन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उन्होंने विशिष्ट मेहमानों से मुलाकात की और दर्शकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
एक ऐतिहासिक पल
38वें राष्ट्रीय खेलों का यह समापन समारोह न केवल खेल प्रेमियों बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक महत्वपूर्ण समारोह है। इस कार्यक्रम ने हल्द्वानी को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
समापन समारोह का कार्यक्रम शुरू हो चुका है कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। फेमस कलाकार श्वेता माहरा ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वीआईपी दीर्घा से लेकर दर्शक दीर्घा तक स्टेडियम खचाखच भर चुका है। दर्शकों का जोश और शोर की गूंज सुनाई पड़ रही है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शिरकत करने हल्द्वानी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचे. सीएम धामी ने अमित शाह का स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने अमित शाह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री धामी स्टेडियम में आयोजन स्थल पर पहुँच गये हैं। शाह के पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से गृहमंत्री का गर्मजोशी से इस्तेकबाल किया। वहीं गृहमंत्री ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में मुस्कुराते हुए हाथ उठा कर हज़ारों की संख्या में आये लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था. उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये. नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 16हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई।
अगले नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा. जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम को ध्वज सौंपा।
गृहमंत्री अमित शाह ने14 नवम्बर 2019 को पुलवामा हमले में वीरगती को प्राप्त हुए 40 शहीद बलिदानियों को श्रद्धांजली अर्पित की।
ख़बर लगातार अपडेट हो रही है – आगे की जानकारी के लिए साथ में बने रहें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com