लोकसभा चुनाव 2024 : उत्तराखंड में सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दोपहर
01:00 बजे तक राज्य में मतदान का कुल औसत – 37.33 फीसदी रहा, पूरे प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल- 36.60
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने शुक्रवार को पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंच कर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ननामि बंसल एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्र ने देहरादून जनपद एम अपने -अपने मतदान स्थलों पर मतदान किया।
प्रदेश में 11:00 बजे तक 24.83% रहा
प्रदेश में 9:00 बजे तक 10.54% रहा
जिम्मेदारी के साथ मतदान भी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में उत्तराखण्ड के जिला निर्वाचन अधिकारियों /जिलाधिकारियों ने आज 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर मतदान का प्रयोग किया।
उत्तराखंड में आज पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं।
इस बार राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया था। बावजूद इसके कई बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए मना कर दिया। जिसके बाद कई दिव्यांग और बुजुर्ग मतदान केंद्रों पर अपनों के साथ पहुंचे।
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से हल्द्वानी में बूथ नंबर 110 राप्रावि गांधीनगर में 101 वर्षीय मतदाता मज़ीदन ने बूथ पर पहुंचकर अपना मत दिया। 101 वर्ष की उम्र में भी बूथ पर पहुंचकर वोट देकर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की । मजीदन ने वोट देकर अन्य मतदाताओं को भी लोकतंत्र में सहभागिता को प्रेरित किया ।
नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
हल्द्वानी में 39.70%
नैनीताल में 37.36%
बाजपुर में 39.10%
भीमताल में 37.24%
गदरपुर में 43.30%
जसपुर में 39.80%
कालाढूंगी में 36.90%
काशीपुर में 37.30%
खटीमा में 43%
किच्छा में 43.30%
लालकुआं में 41.10%
नानकमत्ता में 43.46%
रुद्रपुर में 40.67%
सितारगंज में 45.50%
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा में 39%
बागेश्वर में 38%
चम्पावत में 37.20%
धारचूला में 29.50%
डीडीहाट में 29.50%
द्वाराहाट में 36.30%
गंगोलीहाट में 27%
जागेश्वर में 29.21%
कपकोट में 32%
लोहाघाट में 33.56%
पिथौरागढ़ में 34.43%
रानीखेत में 27.31%
सल्ट में 27%
सोमेश्वर में 34.17
पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
कर्णप्रयाग में 40.50%
केदारनाथ में 37.28%
कोटद्वार में 39.33%
चौबट्टाखाल में 32.11%
थराली में 36.18%
देवप्रयाग में 28.15%
नरेन्द्र नगर में 28%
पौड़ी में 36.77%
बद्रीनाथ में 41%
यमकेश्वर में 33.97%
रामनगर में 40.20$
रुद्रप्रयाग में 40.10%
लैंसडाउन में 34.80%
श्रीनगर में 39.41%
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशत
गंगोत्री में 31.50%
घनसाली में 23%
चकराता में 38.50%
टिहरी में 33.12%
देहरादून कैंट में 35.94%
धनौल्टी में 29.40%
पुरोला में 30.42%
प्रतापनगर में 31.28%
मसूरी में 35.60%
यमुनोत्री में 36.70%
राजपुर रोड में 30%
रायपुर में 38.88%
विकासनगर में 44.66%
सहसपुर में 41.40%
हरिद्वार संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
ऋषिकेश में 32.80%
खानपुर में 43.37%
ज्वालापुर में 39.70%
झबरेड़ा में 45.33%
डोईवाला में 35.10%
धर्मपुर में 36.53%
पिरान कलियर में 41.55%
भेल रानीपुर में 33.39%
भगवानपुर में 46.61%
मंगलौर में 41.50%
रुड़की में 38.90%
लक्सर में 42%
हरिद्वार में 34.76%
हरिद्वार ग्रामीण में 48.55%
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]