24 हैलीपेड बनाने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट।
चार धाम(GKM news ) मार्ग में हैलीपैड बनाने की अनुमति उच्च न्यायालय से मिलने के बाद राज्य सरकार को आज बड़ी राहत मिल गई है । बीस की जगह अब चौबीस हैलीपैडों की टेंडर प्रक्रिया खुलने का रास्ता साफ हो गया है ।
मामले के अनुसार फरवरी 2019 में कुल 20 हैलीपेड चलाने के लिए टेंडर हुए थे । बाद में 16 और 22 फरवरी को चार नए हैलीपैड जोड़ते हुए टेंडर किये गए । इस टेंडर प्रोसेस को देहरादून बेस्ड आर.डी.ग्रुप ने चुनौती दी । आर.डी.ग्रुप ने यूनियन ऑफ इंडिया/स्टेट ऑफ उत्तराखण्ड सिविल एविएशन अथॉरिटी/हैलीड्रोम सहस्त्रधारा/डी.एम.रुद्रप्रयाग/एस.डी.एम.उखीमठ/सोना एविएशन उखीमठ/देव दर्शन हैलीपेड उखीमठ/तूरिया हैलीपेड उखीमठ/पंच केदार उखीमठ और उत्तराखण्ड सिविल एविएशन देहरादून को पार्टी बनाया । याचिकाकर्ता ने न्यायालय से कहा था कि चार धाम क्षेत्र में चार अवैध हैलीपेड बनाए गए हैं । हैलीपैडों की संख्या 20 से बढ़ाकर 24 कर दी गई है । न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान इंटरिम रोक को अगली सुनवाई तक बड़ा दिया था जिससे टेंडर प्रक्रिया प्रभावित हुई थी । एकलपीठ ने 28 मार्च को टेंडर प्रोसेस को स्टे कर दिया था । इस आदेश के बाद युकाढा, सरकार व चार अन्य ने अपना जवाब दाखिल किया । युकाढा के अधिवक्ता ने न्यायालय से कहा कि आर.डी.ग्रुप को इस याचिका का अधिकार ही नहीं है । ये बिड नॉन सिड्यूल ऑपरेटर परमिट होल्डर के लिए की गई थी, इसलिए ये याचिकाकर्ता अधिकृत नहीं है । सरकार ने एकलपीठ से कहा की आल वैदर रोड बन रही है जिससे कई हैलीपैड प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए नए हैलीपैड को बिड में शामिल करने की जरूरत है । न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने आज मामले को सुनने के बाद याचिका को खारिज कर दिया है । न्यायालय के इस आदेश के बाद टेंडर प्रक्रिया का रास्ता खुल गया है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]