संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’ शिविर में 230 लोगों ने किया निःस्वार्थ भाव से रक्तदान

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ – हल्द्वानी :संत निरंकारी मिशन की समाजसेवा भावना एक बार फिर साकार हुई जब हल्दूचौड़ स्थित पंचायत घर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक सेवा प्रभाग) द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुण्य कार्य को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में संपन्न किया गया, जिसका उद्देश्य मानवमात्र की सेवा और समाज में सकारात्मक चेतना का प्रसार करना था।

यह रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें 230 श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। शिविर में रक्त संग्रहण की जिम्मेदारी सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल, राजकीय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और रेड क्रॉस हल्द्वानी ब्लड बैंक की अनुभवी टीमों ने संभाली।

शिविर का विधिवत उद्घाटन उत्तराखंड सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल एवं ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट (हल्दूचौड़) के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुर्गापाल ने उपस्थित रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से की गई यह सेवा अत्यंत अनुकरणीय है। ग्राम प्रधान ने भी मिशन के कार्यों को सराहते हुए इसे जनकल्याण के लिए आवश्यक बताया।

रक्तदान के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तों ने सतगुरु की महिमा एवं समाज सेवा के महत्व पर विचार साझा किए। इस सत्संग को आशीर्वाद देने हेतु ऋषिकेश से विशेष रूप से पधारे संत निरंकारी मिशन के प्रचारक महात्मा सुरेन्द्र कथूरिया जी ने मिशन के उद्देश्यों एवं समाज में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

हल्दूचौड़ के स्थानीय मुखी श्री पी एस बिष्ट ने बताया कि संत निरंकारी मिशन न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर भी रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। अब तक मिशन द्वारा आयोजित 9,649 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 14,30,692 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ समाज कल्याण की विभिन्न गतिविधियाँ जैसे – ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत स्वच्छता अभियान, स्वच्छ जल एवं स्वच्छ मन परियोजना, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास, नेत्र जांच शिविर और प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत सेवाएं आदि भी नियमित रूप से संचालित कर रहा है।

आभार एवं समापन:

शिविर के समापन पर हल्दूचौड़ के मुखी श्री पी एस बिष्ट, हल्द्वानी इंचार्ज श्री आनंद सिंह नेगी एवं क्षेत्रीय संचालक श्री दीपक वाही ने समस्त रक्तदाताओं, चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ, गणमान्य अतिथियों एवं सेवाभावी स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने आशा जताई कि यह सेवा आगे भी इसी भाव से जारी रहेगी और युवा पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page