SSP NAINITAL के निर्देश पर 531 लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 2,20,500 रुपये का जुर्माना जमा
20 वाहन सीज, 17 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण
इंस्टाग्राम में रीच बढ़ाने के लिए सड़क पर लगा था स्टंट बाजी में, वाहन सीज हुआ भीमताल थाने में
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध भी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में सभी थानाप्रभारियों/ यातायात निरीक्षक/सीपीयू द्वारा लगातार चैकिग अभियान चलाया जा रहा है।दिनांक 23/08/2024 को जगदीप सिंह थाना अध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान एक युवक साबिर पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी गोरखपुर भीमताल द्वारा इंस्टाग्राम में रीच बढ़ाने हेतु भीमताल नौकुचियाताल रोड पर वाहन संख्या uk04af 4693 स्कूटी से खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनवा रहा था। जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत उ0नि0 गगनदीप द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया तथा भविष्य में इस तरह स्टंट बाजी न करने हेतु चेतावनी दी गई।
नैनीताल जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 531 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 391 वाहन चालकों से जुर्माना जमा करवाया गया, 20 वाहन सीज तथा 17 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 2,20,500 रुपये राजस्व जमा करवाया गया।
अपील–
नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमो का पालन करें और मोटर साईकिल / दो पहिया वाहनो पर ख़तरनाक स्टंटबाजी न करें।
जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति / चालक भी सुरक्षित रहेंगे। “ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]