17 मोटरसाइकिल बरामद, चोरो का गिरोह सलाखों के पीछे।

ख़बर शेयर करें

काशीपुर: (GKM news अजहर मालिक) पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की 17 मोटरसाइकिल ओं के साथ 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस बाइक चोर गैंग के फरार दो अन्य साथियों के भी धरपकड़ के लिए जुटी हुई है। बता दें कि काशीपुर क्षेत्र में विगत लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसको देखते हुए एसएसपी ने एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शनिवार को नए ढेला पुल के पास से सोनू, पिंटू, मोहम्मद फईम ओर विकास सैनी को 3 बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में चारों युवकों ने तीन मोटरसाइकिल ओं को काशीपुर में आईटीआई से चोरी करने की बात कही। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 14 अन्य मोटरसाइकिलो के साथ पारस ओर हारिफ को भी गियाफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदर सिंह ने बताया कि गैंग द्वारा शादी, बैंक व स्पातहिक बाजार से बाइकों को चोरी कर अन्य लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी गैंग में फहीम और विकास दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page