नैनीताल में वेरिफिकेशन ड्राइव के तहत 1400 चालान,वसूले साढ़े तीन लाख

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में बदलती डेमोग्रेफी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर फड़ ठेली, घरेलू सत्यापन, होटल गाइड, वेंडर, रिक्शा/नाव चालको समेत कुल 1400 लोगों का चालान किया और लगभग 3,50,000 रुपये का अर्थदंड वसूला।

एस.एस.पी.के आदेशानुसार बाहरी व्यक्तियो/श्रमिको/किरायदारो का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
नैनीताल नगर में जिला प्रशासन और पुलिस ने टीम गठित कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन अभियान प्रक्रिया के दौरान तल्लीताल पुलिस और कोतवाली मल्लीताल ने लगभग 1350 फड़ ठेली, घरेलू सत्यापन, होटल गाइड, वेंडर, रिक्शा/नाव चालको के सत्यापन किए।

पुलिस ने इस अभियान के दौरान चालान करते हुए लगभग 3,50,000 रुपये का अर्थदंड भी वसूला। पुलिस के अनुसार नैनीताल में सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने मुनादी कर सभी को सत्यापन कराने के लिए आगाह किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page