हल्द्वानी परिवाहन विभाग में कामकाज हुआ शुरू लेकिन इन बातों का रखना होगा ख्याल..देखे वीडियों
हल्द्वानी (GKM news )कुमाऊ में सबसे ज्यादा कार्य क्षमता वाले हल्द्वानी परिवहन विभाग के दफ्तर में कामकाज शुरू हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए फिलहाल कोविड-19 के नियमों का अनुपालन के तहत सीमित मात्रा में लोगों के लाइसेंस बनने और रिन्यू किए जाने का कार्य शुरू हुआ है इसके अलावा आरटीओ में टैक्स फिटनेस तथा अन्य संबंधित फीस के लिए लोगों को ऑनलाइन ऑप्शन दे दिए गए हैं..
जिससे कि आरटीओ कार्यालय में भीड़ भाड़ ना हो संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा का कहना है कि सीमित मात्रा में कार्य शुरू किया गया है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और विभाग ने पूरे आरटीओ को सैनिटाइज करने के साथ-साथ अपना काम कराने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है।
बयान- राजीव मेहरा आरटीओ
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND