स्वास्थ्य दरों में बढ़ोतरी के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी, (GKM news) भाकपा (माले) ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ बुद्धपार्क हल्द्वानी में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। माले ने स्वास्थ्य सेवाओं के शुल्क में की गई भारी वृद्धि को गरीब विरोधी बताया।
भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने इस अवसर पर कहा कि त्रिवेन्द्र रावत की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में जन स्वास्थ्य की अवधारणा को पूरी तरह से खंडित करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण करने, अस्पतालों को पी पी पी मोड पर देने और पंजीकरण से लेकर सभी जाँचों के शुल्क में राज्य सरकार द्वारा वृद्धि करने से गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं पाना और भी मुहाल हो जायेगा।”
उन्होंने कहा कि, “सरकार की पहली जिम्मेदारी तो यह थी कि अस्पतालों के हालात सुधारे जाते, हर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होती, हर जांच की निःशुल्क सुविधा होती लेकिन इस राज्य में सरकार की जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं रह गई है इसका व्यापक विरोध किया जायेगा।”

उन्होंने कहा कि,”राज्य सरकार ने हर वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं में दस प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है जो कि पूरी तरह अस्वीकार्य है। आंदोलन के बूते बने राज्य में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरी तरह निःशुल्क होना चाहिये। शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य की जिम्मेदारी होनी चाहिये, यह जनता का बुनियादी अधिकार है।”

उन्होंने यह भी मांग की कि, “राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के दोनों हल्द्वानी और श्रीनगर के मेडिकल कॉलेजों को दिल्ली स्थित एम्स की तर्ज पर विकसित किया किया जाय।”

माले जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, “कितना शर्मनाक है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने नए साल का आगाज सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी शुल्क वृद्धि के साथ किया है। यह आम गरीब लोगों को महंगी स्वास्थ्य सेवाओं को लेने पर मजबूर करने वाला कदम है। यह सरकार स्वास्थ्य मिशन का निजीकरण और एनजीओ-करण कर रही है और अब शुल्क वृद्धि के माध्यम से बची खुची सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को भी आम लोगों के लिए मुहाल करना चाहती है। यह सरकारी स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण की ओर त्रिवेन्द्र रावत सरकार के बढ़ते कदम हैं। भाजपा राज्य सरकार ने जनता को नए वर्ष के तोहफे के रूप में स्वास्थ्य सेवाओं में भारी शुल्क बढ़ा दिया है तो इसके खिलाफ ‘माले’ नए साल की शुरुआत राज्य सरकार के इस कदम के विरोध के कर रही है। हमारी मांग है कि स्वास्थ्य सेवाओं में की गई भारी शुल्क वृद्धि तत्काल प्रभाव से वापस ली जाय। यदि फिर भी सरकारी अस्पतालों में की गई शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली गई तो राज्य सरकार के खिलाफ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बचाने की मांग पर लंबे संघर्ष की तैयारी की जाएगी।”

पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ माले नेता बहादुर सिंह जंगी, ललित मटियाली, पुष्कर दुबड़िया, मोहन लाल आर्य, हरीश चंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की पुष्पा कुडाई, हेमा तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page