साहेब का आदेश भी नाकाफी, वो चाहे जो करे उनकी मर्जी।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news)  यू तो हल्द्वानी महानगर में नजूल या सरकारी जमीनों पर कब्जा , इनलीगल मकान दुकान बनना आम सी बात हो गई है, और सोई हुई आवाम भी सोती ही रहती है, और सोए भी क्यों न, जब कोई परेशान आम आदमी जागने की कोशिश भी करता है, और अपनी भाग दौड़ से जरूरी कागजात भी ओहदेदारों तक पहुचाने में कामयाब भी हो जाता है, तब इत्तला मिलते ही अफसरान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इनलीगल काम को रुकवाने का हुक्म भी जारी कर देते है।लेकिन इन सब के बावजूद एक थानेदार के लिए हाकिम का फरमान भी नाकाफी हो जाता है, हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा थाना के इदारे का मामला भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहा है, जहाँ पीड़ित फैजान आदेश की कॉपी लिए थाना कचहरी एक किये हुए है, पर साहब है कि सुनते ही नही।लोगो की मानें तो बनभूलपुरा थाने के साहब अपने ऊपर सियासी रहनुमाओ की छत्रछाया में मुतमईन है, की वो चाहे ये करे, वो चाहे वो करे उनकी मर्जी।तभी उनके लिए जिला विकास प्राधिकर्ड का कोई आदेश कोई मायने नही रखता।खैर हमे क्या, होना हवाना कुछ नही, गैरकानूनी इमारत बन रही है बनती रहेगी, थानेदार की थानेदारी चल रही है चलती रहेगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page