साड़ियों के कारोबार में हुआ घाटा, तो बन गया स्मैक सप्लायर।

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी, (GKM news) थाना  बनभूलपुरा   छेत्र में किच्छा जनपद उधमसिंग नगर निवासी दिलशाद को 30 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, दिलशाद की माने तो पहले वो साड़ियों का कारोबार करता था, लेकिन कारोबार में जबरदस्त घाटा होने की वजह से उसकर आठ से दस लाख का कर्जा हो गया, तगादे दार उसपर पैसे वापसी का दबाव डालने लगे, और जल्द से जल्द पैसे कमाने के फेर में वो उत्तरप्रदेश से स्मैक सौदागरों का खिलौना बन गया, लेकिन कानून के हाथों से बच न सका।यह कहानी कोई एक दिलशाद की नही है, ऐसे तमाम भटके हुए नौजवानों की है जो मामूली सी कीमत पर नशे के सौदागरों के चुंगल में फस कर उनके लिए कैरियर का काम करने लगते है।लेकिन इनके आका पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते है, हालांकि नैनीताल पुलिस हफ्ते दर हफ्ते इन प्यादों को जेल की सीखचों के पीछे भेजती रहती है, लेकिन दूर बैठे मौत के सौदागरों तक कानून के लंबे हाथ नही पहुँच पा रहे।जिसका नतीजा उत्तराखंड की आने वाली पीढ़ी, भुगत रही है।Attachments area

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page