सस्ता गल्ला विक्रेताओं का तीन माह से नहीं हुआ भुगतान..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM news )  सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने ज़िला पूर्ति अधिकारी को  तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मुलाकात की..सस्ता गल्ला विक्रेता अध्यक्ष अफसार परवेज़ ने बताया कि माहमारी के दौर में हम सभी राशन विक्रेताओं ने शासन व प्रशासन को पूरा सहयोग दिया है .बावजूद इसके  अभी तक  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का तीन माह बीतने के उपरान्त भी भुगतान नहीं हुआ है.


व खाद्यान्न के सरकारी गोदाम में राशन तोलने के लिये कम्प्यूटर कृत धर्मकांटे की कोई व्यवस्था नहीं है जिस वजह से विक्रेताओं को राशन पूरी मात्रा में नहीं मिल पाता है. इसके लिए  राशन विक्रेताओं को गोदाम के बाहर किसी भी धर्म काटे पर अपना खाद्यान्न तोल कर ले जाने की छूट दी जाए। उन्होनें बताया कि खाद्यान्न के कट्टों का वजन नहीं मिलता है जिससे वितरण के दौरान मात्रा कम पड़ जाती है, इसलिए प्रत्येक विक्रेता को नियमानुसार खाली कट्टी के बराबर खाद्यान्न दिया जाए। इसके साथ ही सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने चेतावनी दी थी .अगर उनकी मांगों पर गोर नही किया गया तो आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे.. मुनेश कुमार, मौं. रफी, देवेन्द्र कुमार, नज़मी, निशा आग्रवाल ,फरीद अहमद, उवैस अहमद,नफीस अहमद आदि मौजूद रहें ..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page