हिमालय से परवाज़ करके आए परिंदें, कांर्बेट हुआ गुलज़ार….

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM न्यूज़ मौं.उस्मान) सर्दियों की शुरुआत के साथ ही काँर्बेट नेशनल पार्क और उसके आस-पास तिब्बत और उच्च हिमालयी क्षेत्रों से आने वाले मेहमान परिंदों की आमद शुरु हो गई है। पार्क के बीचों बीच बहने वाली रामगंगा नदी, कोसी नदी और तुमडिया जलाशयों में एक-एक करके हजारों प्रवासी पक्षी डेरा जमा रहे हैं। ये मेहमान बसंत ऋतु पर अपने घरों को उडान भरेंगे। स्थानीय लोग और सैलानी इन परिंदों को देखकर खुश हैं।सर्दियों में भोजन की तलाश में ठंडे प्रदेशों से सुर्खाब, वाँल क्रीपर, ब्लैक स्टोर्क जैसे कई परिन्दे यहां पहुंचने लगे हैं। जिससे फिजां की रौनक तो बढ ही गई है। साथ ही सैलानियों के लिए अवलोकन की एक एक्टिवीटी भी बढ गई है। वन महकमे की अधकारियों की यदि माने तो यहां का वातावरण इन पक्षियों को रास आता है। इसलिए तय समय पर वह यहां का रुख करते हैं। लेकिन इनके पर्यावासों के साथ ही इनका संरक्षण विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नही। महकमा प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरत रहा है।
बयान – संजय छिम्वाल (पक्षी प्रेमी)
बयान – राहुल (निदेशक, कॉर्बेट नेशनल पार्क)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page